Breaking
15 Oct 2025, Wed

आज दोपहर 3 बजे भोमा पहुंची 13 डिब्बों की ट्रेन,, उमड़ा जनसमुदाय

सिवनी। नैनपुर से भोमा 13 डिब्बों की ट्रेन आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे रेलवे स्टेशन भोमा पहुँची। 13 डिब्बों की ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन में पहुंची यहां भोमा निवासी व आसपास के गांवों तथा जिला मुख्यालय सिवनी से बड़ी संख्या में नागरिक भोमा रेलवे स्टेशन पहुंचे। लोगों में दिखा उत्साह। महिलाओं-बच्चें बड़ी संख्या में पहुँची। भोमा में रेड सिंगलन होने से कुछ समय तक ट्रेन खड़ी रही। यहाँ सिंग्नल की भी जांच की गई। ट्रेन में लगभग 150 रेल अधिकारी, कर्मचारियों ने नैनपुर से भोमा पहुँचे। ट्रेन के आने के बाद शाम 4.26 बजे 4-5 ट्राली में ट्रैक आदि का निरीक्षण करते हुए drm व अन्य अधिकारी भोमा रेलवे स्टेशन पहुंचे। शाम 4.40 बजे ट्रेन भोमा से नैनपुर के लिए रवाना हुई। डीआरएम मनिंदर उप्पल, सीआरएस चीफ कमिश्नर ऑफ सेफ्टी am चौधरी समेत अनेक रेल अधिकारी पहुंचे। drm ने कहा कि निरीक्षक में किसी भी प्रकार की कोई खामी नही पाई गई है। शीघ्र ही यात्री ट्रेन का संचालन किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी वित्तिय वर्ष में भोमा-सिवनी व चोरई ट्रेन के काम होगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *