सिवनी

आज दोपहर 2 बजे 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भोमा तक पहुचेंगी 8 डिब्बों की ट्रेन

सिवनी। छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर-मंडला फोर्ट में नैनपुर से भोमा के बीच ब्राडगेज ट्रेन कब से दौड़ेगी इसका फैसला आज 2 मार्च मंगलवार को 8 डिब्बों की सीआरएस स्पेशल ट्रेन के ब्राडगेज पटरियों को परखने के बाद तय होगा। आज दोपहर 2 बजे भोमा तक ब्रॉडगेज ट्रेन आएगी। इसको लेकर भोमावासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। केवलारी-पलारी-कान्हीवाड़ा-भोमा के बीच तैयार ब्राडगेज लाइन का इंस्पेक्शन होगा। इससे पहले 1 मार्च की सुबह 100 किमी प्रति घंटे की हाई स्पीड रफ्तार से ट्रायल इंजन को इसी रूट पर दौड़ा गया। रेलवे के इंजीनियरों के साथ इंजन सुबह 8 बजे नैनपुर से रवाना हुआ। 55 किमी का सफर करीब 55 मिनट में पूरा कर ट्रायल इंजन सुबह 9 बजे भोमा स्टेशन आया गया। बाद में यही ट्रायल इंजन हाई स्पीड से वापस नैनपुर रवाना हो गया।
सुबह 8.30 बजे दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन – 2 मार्च को सीआरएस अपनी आठ डिब्कों की सीआरएस स्पेशल ट्रेन को 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से पटरी पर दौड़ाकर नैनपुर-भोमा सेक्शन को परखेगा। स्पेशल ट्रेन में मैकेनिक, इलैक्ट्रिक सहित अन्य उपकरणों के कम्प्यूटराइज डिब्बों की मदद से ब्राडगेज पटरी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मापदंडों पर खरा उतरने पर सीआरएस टीम पटरी पर ब्राडगेज ट्रेनों को दौड़ाने संबंधी अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेगा। नैनपुर जंक्शन से मंगलवार सुबह 8.30 बजे सीआरएस की टीम स्पेशल ट्रेन लेकर भोमा के लिए रवाना होगी।
क्षेत्रवासियों को सर्तक रहने की हिदायत – सीआरएस इंस्पेक्शन के चलते नैनपुर-भोमा सेक्शन में ट्रेनों का मूवमेंट बढ़ गया है। रोजाना इंजन, ट्रेक मशीन, बेलास्ट ट्रेन, अफसरों की ट्रॉलियां पटरी पर दौड़ रही है। सोमवार को पहली बार 100 किमी की रफ्तार से इंजन दौड़ाया गया। इससे पहले रेल प्रशासन ने आमजनों से रेल लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखने, रेल लाइन पार न करने, ट्रेक पर न बैठने, समपार फाटकों को पार करने के पहले सतर्कता बरतने, मवेशियों को ट्रैक पर न जाने देने का अनुरोध करने के साथ ही ऐसा न करने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
मोटर ट्राली से भी होगा निरीक्षण – सीआरएस द्वारा नैनपुर-पलारी व पलारी-भोमा के बीच मोटर ट्रॉली पर बैठकर निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण के बाद सीआरएस नैनपुर-भोमा सेक्शन में यात्री ट्रेनें व मालगाड़िया चलाने की अनुमति देंगे। इसके बाद दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के संचालन करने रेलवे बोर्ड से अनुमति ली जाएगी। 100 किमी की स्पीड पर इंजन का ट्रायल रविवार को होना था, अचानक रेल अफसरों ने इस रद्द कर दिया। इसके बाद सोमवार को इंजन का ट्रायल पूरा किया गया।
इस मामले में डिप्टी सीई कंस्ट्रक्शन मनीष लावनकर ने बताया कि 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर नैनपुर-भोमा सेक्शन के बीच सोमवार को इंजन चलाया गया है। सीआरएस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 2 मार्च को सुबह 8.30 बजे नैनपुर से भोमा तक तैयार ट्रैक का निरीक्षण का काम स्पेशल ट्रेन से शुरू करेंगे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *