सिवनी। नगर सीमा से लगे शासकीय प्राथमिक शाला राघादेही स्कूल में शनिवार की शाम समय से पहले ही ताला लग जाने से बच्चों की पढ़ाई पुनः प्रभावित हुई। बच्चों को समय से पहले घर जाने की छुट्टी दे दी गई। इससे पहले भी इस प्रकार का मामला इस स्कूल में देखने में आया था जहां गांव के अधिकांश लोगों ने स्कूल में एक शिक्षिका के नहीं रहने पर शिकायत करते हुए वीडियो वायरल किया और अधिकारियों को सूचना दी थी। जहां ग्रामवासियों, अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में अक्सर पढ़ाई को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है। इस मामले में स्कूल के प्रधान पाठक बसंत चौरसिया ने बताया कि नवोदय परीक्षा के फार्म भरे जाने हैं जिसके चलते उन्होंने समय से पहले स्कूल में ताला लगा दिया और बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। शनिवार को लगभग 4 विद्यार्थियों के फार्म लेकर भी जा रहे हैं, वही इस मामले में शिक्षिका की अनुपस्थिति के विषय में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे आधे दिन का अवकाश देकर स्कूल से चली गई है।
आधे घंटे पहले हो गई छुट्टी – शासकीय प्राथमिक शाला राघादेही स्कूल में शनिवार को जहां 4:30 बजे स्कूल की छुट्टी होना था वही आधा घंटा पहले 4:00 बजे ही स्कूल में प्रधान पाठक ने ताला लगाया और वे निकल गए। वही ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि यहां पदस्थ एक शिक्षक व एक शिक्षिका द्वारा अक्सर स्कूल में आने और जाने के साथ ही दोपहर में लंच के समय भी स्कूल से चले जाने का मामला आए दिन देखने को मिलता है।
स्कूल में आए दिन पढ़ाई के नाम पर लापरवाही बरते जाने की शिकायत ग्रामवासियों द्वारा लगातार की जा रही है इसके बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी ना तो ध्यान दे रहे हैं और ना ही कलेक्टर। पढ़ाई प्रभावित होने से ग्रामवासियों, अभिभावकों में खासा आक्रोश है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।