सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिवनी विकासखण्ड के ग्राम कान्हीवाड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। वहीं 2 मरीज पूर्णत: स्वस्थ हुए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 69623 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 1606 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1587 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 9 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 7 होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण का हुआ आगाज – सोमवार 1 मार्च से दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण का आगाज हुआ। इस चरण में 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों के साथ ही 45 से 59 वर्ष के हॉर्ट, सिकल सेल, ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर कोविड-19 का टीका लगाया जाना प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत सिवनी जिले में डॉ सुनंदा चौधरी को टीका लगाकर अभियान की शुभारंभ किया गया। साथ ही सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने भी कोविड जिला चिकित्सालय सिवनी पहुंच कर कोविड वैक्सीनेशन करवाया। डॉ बिसेन ने आमजनों को बिना किसी भय के अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन कराने की आमजनों से अपील की। टीकाकरण प्रक्रिया:- सरकार द्वारा ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा की गई है यह कोविड-2 एवं आरोग्य सेतु एप से अपने समय के अनुसार स्लाट बुक करा कर कोविड-19 टीका अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर लगवा सकते हैं। जो व्यक्ति स्लाट बुक करने में सक्षम नहीं है। वे सीधे निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड या अपनी फोटो आईडी ,पैन कार्ड अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र के साथ कोरोनावायरस का टीका लगवा सकते है।
टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा । किन्तु ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑफलाइन टीका लगने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने बताया कि 3 मार्च 2021 से हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज भी साथ- साथ लगाया जाएगा जो हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण से छूट गए हैं। जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। कोविड-19 का टीकाकरण जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने आम जनता से अपील की है कि, अधिक से अधिक संख्या में आकर शासन द्वारा जो आयु निर्धारित की गई है उस आयु वर्ग के व्यक्ति अपने निकटतम कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं तथा अपने आप को एवं अपने परिवार को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाएं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।