सिवनी। पलारी स्थित शासकीय आईटीआई में बुधवार को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया । जिसके अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मतदान साक्षरता का संदेश मतदाता जागरूकता रैली द्वारा दिया गया । पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। संस्था में इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता उत्पन्न करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।
निबंध लेखन, रंगोली, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संस्था प्राचार्य श्री सौरभ गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि
मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है।
कार्यक्रम में संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत मेश्राम, नितेश भलावी, नवीन पटले, अखिलेश्वर बोरवाने द्वारा विद्यार्थियों को मतदान साक्षरता की जानकारी दी गई। श्रीमती निषाद अंजुम कुरेशी, श्रीमती अर्पिता तिवारी, श्रीमती कीर्ति दुबे, कुमारी सपना अमुलकर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कुशल नेतृत्व किया गया।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गौरव कुमार जामरे, कुमारी भारती देशमुख एवं कुमारी पूजा राहंगडाले प्रशिक्षण अधिकारी का भी पूर्ण सहयोग रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।