सिवनी। प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियो (पैक्स) को बहुउद्देश्यीय केन्द्र के रूप मे विकसीत करने के लिये निम्न योजनाये लागू की गयी है :-
1 कॉमन सर्विस सेन्टर (उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन, बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर पैन कार्ड बनवाना आदि नागरिक सेवाऐं)
2 इिण्डया पोस्ट पेमेंट बैंक योजाना (IPPB) के माध्यम से बिजनेस करेस्पांडेंट बनाना। (यह एक आधार आधारित बैंकिंग सेवा है जिसके तहत सुदूर क्षेत्रो मे बैंकिंग एवं अन्य नागरिक केन्द्रित सेवाये पहुचाई जा सकती है)
3 पांच किलोग्राम एफ टी एल गैस सिलेण्डर का शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरण 4 प्रधानमंत्री वाणी योजना इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो मे वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराना। –
म. प्र. शासन द्वारा 1 उद्यानिकी क्षेत्र, 2 पर्यटन क्षेत्र, 3 भण्डारण एवं भडारगृह निर्माण, 4 चिकित्सा के क्षेत्र, 5 जैविक उत्पादन के क्षेत्र, 6 सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र, 7 ग्रामीण परिवहन, 8 सेवा प्रदाता क्षेत्र, 9 गैर परम्परागत उर्जा क्षेत्र 10 खनिज/खनन क्षेत्र, 11 श्रम ठेका के क्षेत्र, 12 औद्योगिक एवं प्रसंस्करण क्षेत्र का चयन किया गया है, जहाँ सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कार्य करने की प्रबल संभावनाये है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।