सिवनी। जन उपयोगी लोक अदालत कोविड पीड़िता के लिये सहारा बनकर सामने आई है। 2021 में पति की कोरोना से मौत होने पर सविता साहू ने जन उपयोगी लोक अदालत में आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी और अक्टूबर 2022 में आवेदन पेश किया था।
सविता साहू के आवेदन पर जन उपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी श्री विकास शर्मा ने संज्ञान लेते हुये जिला कलैक्टर व महिला एवं बाल विकास अधिकारी सिवनी को नोटिस जारी किये थे। जन उपयोगी लोक अदालत में महिला एवं बाल विकास अधिकारी की ओर से जवाब पेश करते हुये बताया गया कि सविता साहू को हर महीने दो हजार रूपये पैंशन दी जाना शुरू कर दिया गया है। सविता साहू ने इस आर्थिक सहायता पर सहमति प्रकट की जिस आधार पर जन उपयोगी लोक अदालत ने प्रकरण की कार्यवाही सफलतापूर्वक समाप्त की।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।