सिवनी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 13 वीं किश्त की राशि का वितरण फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में होना संभावित है। जिसके लिये सभी पात्र हितग्राहियों (कृषकों) को E-KYC और NPCI के निर्देशों के अनुसरण में अपनी संबंधित बैंक के खाता नंबर में आधार नंबर लिंक कराया जाना आवश्यक है, ताकि शासन व्दारा किसान सम्मान निधि की राशि उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में ऑनलाईन जमा कराई जा सके। जिले में अभी भी 20437 हितग्राहियों ने E-KYC नहीं कराया है और 25613 हितग्राही ऐसे हैं, जिनका संबंधित बैंक के खाता में आधार नंबर अपडेट नहीं कराया है। इन हितग्राहियों के द्वारा E-KYC और NPCI के निर्देशों के अनुसरण में अपनी संबंधित बैंक के खाता नंबर में आधार नंबर लिंक नहीं कराये जाने पर इन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यनमंत्री किसान कल्याण योजना की आगामी किश्तों की राशि का लाभ प्राप्त नहीं होगा। अत: ऐसे सभी हितग्राही जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं उन सभी से अपील है कि वे सभी अपनी संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपना बैंक खाता को भी आधार नंबर से अनिवार्य रूप से लिंक करा लें, चॅूकि अब से इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत शासन द्वारा संबंधित हितग्राही के आधार से लिंक बैंक खाता में ही राशि डाली जायेगी। यदि हितग्राही का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा तो उसे इन योजनाओं की आगामी किश्त की राशि नहीं मिल पायेगी। E-KYC कराने से लंबित रहे हितग्राहियों की सूची ग्रामवार तथा व्यक्तिवार संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी के पास भी उपलब्ध है, इनसे संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है। यह कार्य हितग्राही स्वयं pmkisan.gov.in वेबसाईट के माध्यम से या निकटतम सी.एस.सी. सेन्टर में जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर अपना E-KYC करा सकता है। साथ ही साथ संबंधित ग्राम के पटवारी से संपर्क करके भी E-KYC कराया जा सकता है।
अत: जिले के समस्त आमजनों/हितग्राहियों से अनुरोध है कि वे PMKISAN योजना के अपना E-KYC का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही अपनी संबंधित बैंक शाखा में जाकर, अपने बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराना सुनिश्चित करें। ताकि सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का निरंतर लाभ प्राप्त होता रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।