धर्म सिवनी

संगीतमय कोया पुनेम सत्संग गोंडी पुराण 5 मार्च से

सिवनी। गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढुटेरा ( पांजरा ) तहसील केवलारी जिला सिवनी के तत्वावधान में ग्राम पाथरफोड़ी ( माल ) में फडापेन गोंगो के अवसर पर संगीतमय कोया पुनेम सत्संग ( गोंडी पुराण ) दिनांक – 05 मार्च से 11 मार्च 2021 तक प्रकर्तिक शक्ति फडापेन की प्रेरणा से फडापेन गोंगो के अवसर पर कोया पुनेम सत्संग का आयोजन किया गया है जिसमे गोंडी धर्माचार्य तिरु.सोहन शाह पन्द्रे ( रातामाटी , जिला – नरसिंहपुर ) द्वारा गोंडी धर्म भाषा संस्क्रतिक रीति रिवाज तीज , त्यौहार बडा देव , बुढ़ा देव व जीव जगत की उत्पत्ति के दर्शन कराया जायेगा। जहां संरक्षक तिरु.भगतसिंह परते , केवल प्रसाद उईके , तिरु. हेमराज धुर्वे , मंच संचालक – तिरु. आनंद परते , तिरुं. कमलसिंह परते कार्यक्रम अध्यक्ष दशोदा तिरु. तुलसीराम भलावी ( सरपंच पाथरफोड़ी ) , अपाध्यक्ष – तिरु. संजू अरेवा ( सरपंच ढुटेरा ) , कोषाध्यक्ष – तिरु.संपतलाल मर्सकोले ( शिक्षक ) , सचिव – तिरु. बिसकलाल उईके ( अर्जुनझिर ) , सहसचिव – तिरु. महतापसिंह पन्द्रे ( शिक्षक ) , व्यवस्थापक – तिरु.राजकुमार इनवाती , तिरु.शिवलाल ( सचिव ) , तिरु.रोकेश ( सहा.सचिव ) आमंत्रित – गोड़वाना स्टूडेन्ट यूनियन ब्लाक केवलारी के द्वारा दिंनाक 09 मार्च 2021 को रात्रि मे सास्कर्तिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *