सिवनी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह हर्षोल्लास से मनाए जाने हेतु मिशन बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवनी के मैदान में नगर की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के बालक बालिकाओं की सामूहिक पीटी अभ्यास किया जा रहा है, सामूहिक पीटी अभ्यास में नगर की शैक्षणिक संस्थाओं में मिशन बालक, मिशन कन्या, महात्मा गांधी स्कूल, श्री राम आदर्श स्कूल, तिलक स्कूल, मिशन इंग्लिश स्कूल, शासकीय उर्दू स्कूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल एवं शासकीय माध्यमिक शाला भैरोगंज स्कूल के विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं, पीटी अभ्यास के माध्यम से बच्चे अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, इसी उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए अभ्यास किया जा रहा है,
सामूहिक पीटी अभ्यास में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सम्मिलित होने हेतु सभी छात्र-छात्राओं में अत्यंत उत्साह है, इस पीटी अभ्यास को प्रशिक्षण दे रहे हैं श्री छिददीलाल श्रीवास , देवेंद्र ठाकुर , अश्वनी तिवारी, अशोक रजक ,सुश्री भावना गायकवाड, के सहयोग से सामूहिक पीटी का अभ्यास किया जा रहा है, इस पीटी अभ्यास में पांच अभ्यास खड़े होकर किए जाने वाले प्रत्येक अभ्यास 1 से 16 के अंकों में एवं बैठकर किए जाने वाले अभ्यास पांच पी टी अभ्यास सम्मिलित किए गए हैं जिसमें 1 से 16 के अंकों में किया जा रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।