सिवनी। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में मंगलवार को आनंद उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। आनंद विभाग जिला सिवनी के तत्वावधान में कृषि विभाग के अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों के साथ संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिस पर जिले के आठों विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता में रस्सा खींच प्रतियोगिता, योगाभ्यास, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, निशानेबाजी सहित अन्य प्रतियोगिताएं की गई। जिसका भरपूर आनंद भी लोगों ने उठाया।
इस मौके पर डीडीए मॉरिस नाथ, कृषि विभाग से प्रफुल्ल घोड़ेश्वर एसडीओ कृषि सिवनी, डॉ आशा उपवंशी वासेवार सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, डॉ निखिल सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, राजेश मेश्राम एसडीओ कृषि लखनादौन, डॉ केके देशमुख वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। वहीं आनंद उत्सव में खेलकूद योगा कराने पहुंचे नरेश मिश्रा योग प्रशिक्षक, नेनवती नैना बरकड़े, प्रगति बोरकर, मुकेश चौरसिया, राजेंद्र सिंह ठाकुर, संजय शर्मा आदि आनंद सहयोगियों के रूप में उपस्थित थे।
















— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।