Breaking
15 Oct 2025, Wed

शराब व हर तरह के व्यसनों से रहे दूर : भारत यादव

शराब और हर तरह के व्यसनों से दूर रहे यादव समाज, कार्यकारिणी घोषित करने पहुंचे यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने नशामुक्ति का पढ़ाया पाठ, जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने की राय शुमारी, प्रदेश स्तर से ही जिले की कार्यकारिणी की होगी घोषणा

बालाघाट। किसी भी समाज की तरक्की बिना नशा व व्यसनों को छोड़े नहीं हो सकती है। यादव समाज में खासकर युवा पीढ़ी से मेरा आह्वान है कि वे बुरे व्यसनों का त्यागकर समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए कार्य करें। तभी हमारा समाज विकास के पायदान पर अग्रसर हो सकता है। यह बातें रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भारत यादव ने कही। भारत यादव रविवार को सिवनी मार्ग से एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय पहुंचे थे। यहां यादव समाज के युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कोसमी स्थित यादव समाज के भवन में मंचीय कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके पूर्व अखिल भारतवर्षीय यादव समाज बालाघाट की नवीन कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी की। वहीं प्रदेश स्तर पदाधिकारियों के नामों की घोषणा किए जाने की बात कही।

मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भारत यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतलाल यादव ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में महिला जिलाध्यक्ष आरती यादव, केएन यादव, राजु यादव, मतेश यादव आदि मंचासीन रहे। अतिथियों के उद्बोधन के बाद जिला स्तर के पदाधिकारियों ने जिले में संचालित सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं हालहि में लांजी कें सपन्न किए गए कार्यक्रम के विषय में बताया। मुख्य अतिथि ने यादव समाज के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए बड़े महानगरों में छात्रावास सहित अन्य सुविधाओं के लिए प्रयास किए जाने की बात कही। वहीं सभी को एकजुटता का पाठ पढ़ाया।

इनका रहा सहयोग – पूरे कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब यादव, शिवशंकर यादव, रोशन यादव लांजी, मानिक यादव, संगीता यादव, विक्की यादव, शिवनाथ यादव, सुरेश यादव, संतलाल यादव, गढ़ी से शिवकुमार यादव भरत यादव, दादुराम यादव, अंकुश पंचभैया, राधेलाल यादव, लक्ष्मीचंद्र करसायल, रामप्रसाद, धीरज, राजेश, रमेश, राकेश, सुनील, बलराम, संतलाल, चंदन, कृष्णा यादव सहित यादव समाज के महिला पुरुषों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्यालय के अलावा गढ़ी, लांजी, बैहर सहित अन्य तहसीलों से सामाजिक लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *