सिवनी। केवलारी में एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में लगातार सातवे वर्ष में आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मुकाबला अलीशा भोपाल एवं ब्लैक पैंथर मंडला के मध्य खेला गया जिसमें अलिशा भोपाल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में रन बनाए अलिशा भोपाल की ओर से विशाल कहार ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 47 बॉल में 75 रन बनाए एवं मधुर सेठ ने 10 गेंद में आतिशी 39 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी ब्लैक पैंथर मंडला की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 148 रन ही बना सकी।
शानदार बैटिंग के लिए विशाल कहार को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया । आज के इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि श्री प्रमोद राजपूत जी के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथि श्री राजा भारद्वाज, मधु चौकसे, बंकट राजपूत, खिलेंद्र धनकरे, राहुल बनवाले, सुरेंद्र साहू, अदीप राय, मौन्टू चौरसिया, गोलू राय, भारत चंदेल, अखिलेश तिवारी, हरिशंकर दीक्षित, संदीप साहू, निदेश मर्सकोले, प्रेम दीप राजपूत एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। एकलव्य के अध्यक्ष अमित तिवारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आयोजन में बच्चों के परीक्षा को देखते हुए समिति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का न्यूनतम उपयोग किया जा रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।