क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

बंडोल : अवैध शराब परिवहन, एक पेटी अंग्रेजी शराब, मोटर सायकिल जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब के विक्रय परिवहन पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पारुल शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा लगातार सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 07.01.2023 को थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बेग में अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा स्वंय अधीनस्थ स्टाफ के साथ श्रीमाया होटल के पास घेराबंदी कर मुखिबर के बताये नम्बर की मोटर सायकिल क्र. एमपी-28, एमसी-8193 को घेराबंदी कर रोक कर पास मे मिले बेग को चेक किया, जिसमे अग्रेंजी शराब मेक डबल न.1 के पाव रखे थे। मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम संजय पाटिल उम्र 23 साल निवासी बासखेडा थाना चांद जिला छिन्दवाडा का रहने वाला बताया।

उक्त शराब अवैध परिवहन करना पाये जाने से एक पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 8000 रूपये, एक मोटर सायकिल क्र. एमपी-28, एमसी-8193 कीमती 25000 रूपये की जप्ती कर आरोपी के विरुध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:- (1) संजय पिता भैयालाल पाटिल उम्र 23 साल निवासी बासखेडा थाना चांद जिला छिन्दवाडा। जप्ती– एक पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 8000 रूपये, एक मोटर सायकिल क्र. एमपी-28, एमसी-8193 कीमती 25000 रूपये।

सराहनीय कार्य:- उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि राजेन्द्र कुमार नागवंशी आर सतीश पाल,

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *