सिवनी। नववर्ष 2023 का उत्सव मनाने के लिए सिवनी जिले के रहवासी कहीं कोई पर्यटक स्थल तो कहीं कोई मंदिर देव स्थलों में रविवार को मनाने पहुंचे। वर्ष की शुरुआत के पहले दिन रविवार पड़ जाने से लोगों ने नए वर्ष में जमकर उत्सव मनाया।
नगरवासियों में नए वर्ष को लेकर काफी उत्साह देखा गया। नया वर्ष लगते ही लोगों ने एक दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दी। वही सोशल मीडिया व्हाट्सएप में दिनभर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाओं के मैसेज आदान प्रदान करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
नए वर्ष को खुशनुमा बनाने के लिए शहरवासी परिवार सहित धार्मिक और पर्यटन स्थलों में पहुंचकर मनोरम दृश्यों का आनंद उठाते देखे गए। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण इस वर्ष नए वर्ष की ज्यादा ही धूम देखने को मिली। विशेषकर जिलेभर के पर्यटन स्थलों में युवा बच्चे और बुजुर्ग भी अपने-अपने परिवारों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ नए वर्ष की शुरुआत को यादगार बनाने पहुंचे।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।