सिवनी। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग 31 दिसंबर 2022 की शाम को ही कोई होटल तो कोई राष्ट्रीय उद्यान या फिर अपने दोस्त से पार्टी के निवास में सहित अन्य स्थानों में जश्न मनाने जाते हैं।
नववर्ष का जश्न मनाने के बाद अक्सर उनके द्वारा तेज रफ्तार से बाइक या वाहन चलाए जाने या फिर अन्य कारणों से सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है जिनमें नए वर्ष में घायलों की संख्या में भी वृद्धि देखी जाती है रविवार को जिला अस्पताल में कुछ ऐसे ही लोग घायल होकर उपचार कराने पहुंचे।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर रोड स्थित एक होटल से लौट रहे दो युवक घायल हो गए। घायलों में मझगावां धनोरा निवासी विपिन पिता रमेश (26) व सरेखा केवलारी निवासी अंकित पिता सुखलाल रजक (23) घायल हुए। घायल विपिन ने बताया कि वह 31 दिसंबर को जबलपुर रोड स्थित साईं रेसिडेंसी में नए वर्ष का उत्सव मनाने गए थे। वहां से लौटते समय जब उनकी बाइक उदय पब्लिक स्कूल के सामने से गुजर रही थी, तभी सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए जिसके चलते विपिन और अंकित दोनों घायल हुए हैं। वही अंकित को उपचार के लिए परिजन नागपुर ले गए व जिला अस्पताल में विपिन का उपचार जारी है।
इसी प्रकार बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नरेला निवासी रूपेश पिता बाबूलाल 30 सिवनी आ रहे थे जहां वे घायल होने पर अपना उपचार जिला अस्पताल में करवा रहे हैं।
ऑटो के सामने आ गया हिरण – जिला अस्पताल में भर्ती घायल सुखराम पिता जय राम (45) निवासी खिरख़िरी थाना बंडोल ने बताया कि वह ऑटो चलाते हुए घर लौट रहा था। तभी गांव खिरख़िरी और बेलखेड़ी के बीच ऑटो के सामने हिरण आ गया। जिससे टक्कर हो जाने पर ऑटो चालक सुखराम घायल हो गया। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।