देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

एक पहल नेकी की दीवार का छपारा में हुआ आगाज, राज्य आनंद संस्थान की पहल

गरीब जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

(छपारा/ सिवनी: हाशिम खान)। नगर छपारा में राज्य आनंद संस्थान के द्वारा जनपद पंचायत छपारा के कर्मचारी एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को छपारा नगर में एक पहल नेकी की दीवार का कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में आगाज हुआ है। इसका शुभारंभ करने लखनादौन एसडीएम हिमांशु जैन आईएएस ऑफिसर और आनंद विभाग के अधिकारी नीलेश जैन नोडल अधिकारी & नरेश मिश्रा मास्टर ट्रेनर सहयोगी , निधि शर्मा तहसीलदार नायब तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार श्याम गोपाल भारती सीएमओ तामसिंह इनवाती बीएमओ लोकेश नारनौरे सीईओ की गरिमामई उपस्थिति में एक पहले नेकी की दीवार कार्यक्रम का आगाज हुआ है।

पहले दिन 20 लोगों को पहुंचाई गई मदद- पहले दिन दिव्यांग और बुजुर्ग जरूरतमंदों को सर्दी के मौसम से बचने के लिए कंबल कपड़े इत्यादि दिव्यांग और बुजुर्ग और बच्चों को यहां पहले दिन मुहैया कराई गई लोगों इस मदद से लोगों के चेहरे खिल गए इस पहल की लोगों के द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है बताया जाता है कि
नगर परिषद कार्यालय के समीप पैथोलॉजी लैब के बगल में निशुल्क जरूरतमंदों को कपड़े इत्यादि जरूरत की चीजें मुहैया कराने के लिए यह पहल छपारा में की गई है. जिससे गरीब जरूरतमंदों को कपड़े इत्यादि जरूरत के सामान छपारा आनंद संस्थान के माध्यम से मिल पाएंगे बताया जाता है कि इसे सफल बनाने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि आपके घर में जो कपड़े उपयोग में नहीं आ रहे हैं लेकिन वह अच्छे हैं दूसरों के लिए काम आ सकते हैं इन कपड़ों को आप एक पहल नेकी की दीवार संस्थान छपारा में पहुंचा कर गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं इसके लिए सब लोगों को एक दूसरे को सहयोग करने की आवश्यकता है आनंदम संस्थान के लिए वॉलिंटियर भी बनाए गए हैं जो इसका संचालन और देखरेख कर लोगों तक मदद पहुंचाएंगे बताया जाता है कि इसमें वॉलिंटियर के तौर पर आशीष विश्वकर्मा अवधेश प्रताप सिंह दीपक राजपूत सुभाष साहू उदय बेलवंशी मिलिंद लोखंडे आदि वालंटियर बनाए गए हैं इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग और पत्रकार गण मौजूद रहे जहां इस कार्यक्रम की शुरुआत नगर छपारा में की गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *