सिवनी। छपारा अंतर्गत अटामा गोरखपुर निवासी लगभग 12 व 15 वर्ष की बालिका स्कूल की छुट्टी में अपने नाना के गांव राजढाना हर्रई अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा पहुंची थी। जहां गुरुवार की शाम खेत में लगी चना भाजी तोड़ने गई थी। वही दोनों मासूम बालिकाओं के लापता हो जाने पर परिजन खासे परेशान थे। दोनों बालिकाओं की पतासाजी के लिए परिजन व गांव के सैकड़ों लोग आसपास निकल गए।
वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बालिका लगभग 5 घंटे बाद रात 10 बजे राजढाना से 5 किलोमीटर दूर जंगल की ओर स्थित देवी जी के मंदिर के समीप बेसुध अवस्था में मिली। वहीं परिजनों ने बताया कि झाड़-फूंक किए जाने के बाद एक बालिका ने कुछ बोलना शुरू किया। हालांकि उक्त बालिका यह नहीं बता पाई कि वह मंदिर तक कैसे पहुंचे। दोनों बालिका के मिल जाने से परिजन मैं राहत महसूस कर रहे हैं। वही वे बात से चिंतित हैं कि बालिका आखिर इतनी दूर वहां कैसे पहुंच गई। बालिकाओं के लापता होने के बाद सोशल मीडिया में बालिकाओं की फोटो और नाम लिखकर बालिकाओं के शीघ्र मिल जाएं इस कार्यवाही में लोग सोशल मीडिया में फोटो को साझा करते रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।