सिवनी। जिले की 76 एकड़ भूमि में विकसित जगदंबा समृद्धि परिसर बायपास मार्ग डोरली छतरपुर सिवनी में स्थित है जहां कॉलोनाइजर ने उक्त आवासीय परिसर में रहने वालों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए विकास कार्य कराये है ताकि भविष्य में जगदंबा समृद्धि परिसर के रहवासियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
जगदंबा समृद्धि परिसर में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए विस्तृत बागीचे व पौधारोपण किया गया है जहां प्राकृतिक वातावरण निर्मित होने का लाभ रहवासियों को मिल रहा है इतना ही नहीं यहा कराये गये पौधारोपण के रख-रखाव की भी व्यवस्था कालोनाईजर द्वारा की गई है ताकि यहां का प्राकृतिक माहौल हमेशा बना रहे।
जगदंबा समृद्धि परिसर कॉलोनी में भगवान शिव एवं हनुमानजी का मंदिर भी बनाया गया, जहां प्रतिदिन पूजन-पाठ क्षेत्र के रहवासियों द्वारा किया जाता है एक धार्मिक वातावरण निर्मित होने के साथ-साथ यहां के रहवासी सुख व शांति के अनुभूति करते है। कॉलोनी में बनायी गई पक्की सड़कें व नालियां विकास की दृष्टि से प्राथमिकता अनुसार करायी जा चुकी है इसके अलावा यहां के रहवासियों के लिए घरेलू बिजली व्यवस्था कॉलोनाइजर द्वारा की जा चुकी है।
जगदंबा समृद्धि परिसर में कराये गये विकास कार्य को देखकर लोग भू-खंड लेकर अपने मकानों को विकसित करते चले जा रहे है क्षेत्र वासियों का मनना है कि कॉलोनाइजर द्वारा गाइड लाईन अनुसार कराये गये विकास कार्य के बाद कॉलोनी में सुविधाएं पर्याप्त है तथा लोग यहां पर अपने भू-खंड लेकर सपनों को सकार करने में लगे हुए है।
देखा जाये तो जगदंबा समृद्धि परिसर कॉलोनी शहर सीमा से लगी हुई है तथा इस कॉलोनी से चारों तरफ के सड़क मार्ग जुड़े हुए है जहां आवागमन सुलभ है इस कारण से अब लोग कॉलोनी में प्लाट खरीदने के लिए आतुर है और भूखण्ड लेकर अपना मकान बनाने का सपना पूर्ण करने में लगे हुए है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।