सिवनी। सरल सौम्य व्यक्तित्व के धनी नगर के डूंडासिवनी निवासी महेन्द्र मिश्रा पुलिस विभाग मे लंबे सेवा काल के बाद आज छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर रहते हुए सेवा निवृत्त हुऐ।
सिवनी जिले के डूंडासिवनी सिवनी निवासी वर्ष 12 फरवरी 1959 को जन्मे महेन्द्र मिश्रा पिता दादूराम मिश्रा 15 मई 1981 को पुलिस विभाग मे बतौर आरक्षक के रुप मे जुडे तथा मेहनत व कर्मठता के चलते 7 वर्ष के अंदर ही पदोन्नति पाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक बन गये।
इस दौरान प्रधान आरक्षक के रुप मे महेन्द्र मिश्रा ने सिवनी जिले के लखनवाडा, लखनादौन, कुरई, उगली, बंडोल एवं धनौरा थानों मे बखूवी अपने सेवा कार्य को अंजाम दिया। इसके पश्चात वर्ष 2012 मे अपनी लगन व ईमानदारी से की गयी सेवा कार्य के चलते शासन द्वारा पदोन्नत कर कर आपको सहायक उपनिरीक्षक बनाया गया। सहायक उपनिरीक्षक के पद पर रहते हुए महेन्द्र मिश्रा ने सिवनी से अन्यत्र पडौसी जिला छिंदवाड़ा खमरपानी, चौकी प्रभारी पाढुंरना, कोतवाली छिंदवाड़ा, चौरई एवं अमरवाड़ा थानों मे पदस्थ रहे। महेन्द्र मिश्रा ने पुलिस विभाग मे अपने 40 वर्षों के कार्यकाल के दौरान निर्विवाद रहते हुए पूरी ईमानदारी, कर्मठता व सरल सौम्य व्यवहार के साथ कार्य के प्रति समर्पित रहकर अपनी सेवाओं को अंजाम दिया। और आज 28 फरवरी 2021 को अमरवाड़ा से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर रहते हुए सेवा निवृत्त हुए। आप विधायक प्रतिनिधि एवं मार्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल मे स्पोर्ट्स टीचर मनीष मोनू मिश्रा के पिता भी है।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा पुलिस परिवार, शुभचिंतकों एवं ईष्टमित्रों द्वारा शुभकामनाएं देते हुए आपके सुखी व स्वास्थ्य जी की मंगल कामनाएं की गयी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।