सिवनी। जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला कुर्मी वार्ड के विद्यार्थियों को अनुराग अनिल मालू फाउंडेशन के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को गर्म कपड़े स्वेटर प्रदान किया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के लिए डेक्स बेंच भी दिया गया।
शाला प्रभारी गायत्री साहू एवं शिक्षक बी सोनकेसरिया एवं जन शिक्षक बृज मोहन बघेल उपस्थित रहे। शाला प्रभारी ने कहा कि जिस तरह मालू फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद परिवार के स्कूली बच्चों के लिए गर्म कपड़े डेक्स बेंच उपलब्ध कराई गई है। यह प्रशंसनीय है। इस सुविधा से विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और शासकीय विद्यालय के प्रति सहयोग करने दूसरे नागरिक प्रेरित होंगे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

