सिवनी। सिवनी जानेमन ग्रुप के द्वारा बचपन से कॉलेज तक पढ़े मित्रों का मित्र मिलन समारोह आशीर्वाद पैलेस में किया गया। नरेंद्र श्रीवास्तव, अमर बी सिंह, पृथ्वीश नंदन शर्मा, नरेंद्र कौशल के अथक प्रयासों से ये यार गीत, संगीत, नृत्य, हास्य व्यंग की कड़ी में एक साथ कई तो 50 वर्षों के बाद एक दूसरे से गले मिल कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम की कड़ी में राष्ट्रीय गान जन-गण-मन अधिनायक, छोड़ो कल की बातें, एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा हैं दोस्तों, सामूहिक गीतों के साथ, में शायर तो नहीं अरुण श्रीवास्तव, चांद आहें भरेगा नरेंद्र कौशल, तबले में नेमीचंद सोनी, अमर बी सिंह नरेंद्र कौशल द्वारा सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी जैसे मधुर गीतों के साथ हास्य व्यंग की प्रस्तुति दी। मिशन स्कूल, डिग्री कॉलेज का भ्रमण कर पुरानी यादों को ताजा किया गया। मिशन स्कूल की कक्षा में हम सभी विद्यार्थी बन बैठे और शिक्षक ललित दुबे ने क्लास ली। तो शरद श्रीवास्तव को कान पकड़कर बेंच पर खड़ा कर दिया।
बचपन से साथ पढ़े साथियों में एमडी शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, हर्ष जठार, शरद श्रीवास्तव, ललित दुबे, नेमीचंद सोनी, सीके अग्रवाल, जेपी नायक, मृत्युंजय सेंगर, पृथ्वीश नंदन शर्मा, हेमंत रावलानी, नरेंद्र कौशल, राजेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, ओमप्रकाश तिवारी, किशोर शुक्ला, निरुपम बघेल की सक्रिय भूमिका रही।
पूर्व प्राचार्य, शिक्षक अमर बीसी सिंह की सक्रिय भागीदारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कुशल मंच संचालन के साथ कार्यक्रम की अंतिम कड़ी नगर भ्रमण के साथ गले मिल यारों को विदा किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।