सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिहास फटिंग के मार्गदर्शन में वर्तमान में बढ़ रही ठंड की सम्भावना को देखते हुऐ जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े नये कम्बल, रजाई, स्वेटर व अन्य वस्त्र एवं सामान का संग्रहण जिलाधिकारीगण एवं जिले में समाज सेवा में अग्रणी व्यक्तियों तथा समान्यजनों से किया गया।
उक्त मदद ठंड में आवश्यकतानुसार जरूरतमंदो को दिया जाना हैं, यह पहल जिला कलेक्टर द्वारा की गई इस पहल का स्वागत करते हुये जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा कार्यालय प्रमुख के द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में सामग्री सौंपी गई। जिसमें आबकारी विभाग द्वारा 100, पीएचई विभाग 50, जन जाती विभाग 30 तथा विनय डेकोरेटर्स के संचालक मुन्ना भैय्या जैन द्वारा 50 रजाईयाँ, 50 कम्बल, आलोक मालू द्वारा 30 कम्बल 25 चादर तथा फुटबाल स्टेडियम के प्रभारी एमके नेमा तथा आनंदम सहयोगियों के द्वारा की गई अपील पर स्टेडियम में आने वाले नागरिकों ने 100 नग वस्त्र कम्बल चादर प्रदान किये हैं।
नीलेश जैन नोडल अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर अनेक व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी सामग्री प्रदान की गई हैं।
आनंदक सहयोगी नरेश मिश्रा, नीलेश जैन नोडल अधिकारी, छिद्दीलाल श्रीवास कुछ नैनवती बरकड़े, मुकेश चौरसिया ने जिलाध्यक्ष की पहल का स्वागत करते हुये अतिशीघ्र नगर एवं ग्राम के गरीब व्यक्तियों को यह सामग्री उनके घर पर जाकर वितरण करने का संकल्प लिया हैं। तथा अपील की गई हैं कि जो भी व्यक्ति/ अधिकारी / कर्मचारी इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते है उनका स्वागत हैं वह अपनी सामग्री जनपद पंचायत सिवनी में स्थित आनंदम कार्यालय में दे सकते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।