सिवनी। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्रालय का शिविर 17 दिसम्बर 2022 को ग्राम जैतपुर कलां में आयोजित किया गया,जंहा मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतू 53 मरीज,नाखूना वाले 5 मरीज एवं 176 मरीजों ने चिकित्सा शिविर का लाभ लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर में पहले भगवती पूजन एवं पूज्य गुरु जी का पूजन किया गया,बाल व्यास पंडित यश पाण्डे जी के मुख्य आतिथ्य में शिविर की शुरूआत हुई।शिविर आयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बसंत बघेल, अक्षय दुबे,अभिषेक दीक्षित, अंकित पांडे,सखाराम बघेल, रविन्द्र,नितिन सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।साथ ही नेत्र शिविर प्रभारी वृंदावन सेन समस्त चिकित्सक गणों के साथ उपस्थित रहे।
बताया गया कि 20 दिसम्बर को डुंडा सिवनी में शिविर आयोजित किया गया है। जंहा लोंगो से इस शिविर में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की गई है। क्षेत्र में लगातार नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जंहा मोतियाबिंद जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का शंकराचार्य नेत्रालय में निःशुल्क उपचार बस सुविधा उपलब्ध कराकर किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।