https://youtube.com/shorts/9W4d4vbuQh4?si=EnSIkaIECMiOmarE
सिवनी। जिले से 8 किमी पश्चिम में मुंगवानी रोड,तिघरा ग्राम में पौष कृष्ण चतुर्थी दिन सोमवार को एक आश्चर्यचकित आकृति देखने को मिली जिसे देखने ग्राम के शिव भक्तों की भीड़ प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के शिवालय में एकत्रित हो गई।
यह चमत्कार किसान दशरथ(दसरू)बघेल के खेत मे लगी मूली खदाई दौरान अचानक सोमवार के दिन प्राकृतिक रूप से अद्भुत व आश्चर्य चकित शिवलिंग की आकृति संयुक्तरूप से स्पष्ट रूप में नजर आयी जिसे उनकी पुत्री द्वारा जो प्रति सोमवार व्रत पूजा करने प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में स्थापित शिवालय (नीलम शिवलिंग )में जाया करती हैं, भेंट स्वरुप मंदिर मुख्यार्चक पं.बंशीधर मिश्र की माता श्रीमति कमलवती मिश्र को प्रदान कर दिया गया।
मंदिर व ग्राम में यह पहला चमत्कार नही है इसके पूर्व भी अनेकों चमत्कार इस सिद्ध प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर तिघरा में देखने व सुनने मिला है । प्राचीन मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य भक्तों के प्रयास से जारी है एवं ग्राम व अन्य भक्तों से आशा ही नही विश्वास है कि वह भी इस प्राचीन दर्शनीय स्थल के लिये अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे । जय महा देव हर हर, शम्भू शिवाय नमस्तुभ्यं
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।