सिवनी। शिक्षकों को लगभग 4 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगहाली से जूझना पड़ रहा है। विकासखंड सिवनी के लगभग 18 अध्यापकों जो कि डीडीओ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी के अंतर्गत आते हैं। जिनका वेतन नवंबर 2020 से प्रदान नहीं किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास वेतन रोके जाने का कोई आदेश ना होने के बाद भी 4 माह से कर्मचारियों को वेतन प्रदान किया जाना बहुत ही लापरवाही पूर्वक कृत्य रूप में सामने आ रहा है। इस मामले में जब अध्यापकों ने वेतन नहीं मिलने का कारण पूछा तो तकनीकी समस्या बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया और वर्तमान में भी यही कारण बताया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा एक छोटी सी तकनीकी समस्या को 4 माह में भी हल नहीं कर पाना यहां की लचर कार्यप्रणाली को प्रदर्शित कर रहा है। अध्यापकों ने मांग की है कि शीघ्र ही उन्हें पिछले 4 माह से प्राप्त वेतन प्रदान किया जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।