सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर सिवनी में प्राणीशास्त्र विभाग के द्वारा विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत अकादमिक एक्सीलेंश हेतु शैक्षिक भ्रमण के लिए एमएससी प्राणीशास्त्र के 50 विद्यार्थियों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पाये जाने वाले वन्य जीवों की विभिन्न जातियों की जानकारी प्राप्त किया टूर के दौरान विद्यार्थियों ने ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल की और फीडबैक में विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह के शेक्षिक भ्रमण प्रत्येक सेमेस्टर में कराया जिससे पाठ्यक्रम से हटकर नई चीजों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
टूर में प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर एस डहेरिया एवं विभाग के सदस्य डॉ पूनम अहिरवार सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र , डॉ टी पी सागर डॉ संदीप शुक्ला, मनीषा सोनकर , धनेन्द्र गुर्देकर, सोनुप्रसाद मसराम, एवं राधेश्याम डहेरिया शामिल थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।