भोमा जनशिक्षा केंद्र में कार्यशाला संपन्न
सिवनी। जन शिक्षा केंद्र कन्या हाई स्कूल भोमा में शुक्रवार को मनोज नाग, गजेंद्र बघेल बीएसी, ब्लॉक एमआईएस श्रवण साहू, संकुल प्राचार्य रवि डहेरिया व कन्या भोमा के जन शिक्षक सईद खान, विजय डेहरिया व बालक भोमा के जनशिक्षक ब्रजेश राय व jsk कन्या भोमा व बालक भोमा के प्राथमिक व माध्यमिक संस्था प्रभारियों की उपस्थिति में यू-डाइस बैठक सह- ऑनलाइन कार्यशाला का का आयोजन किया गया।
जिसमे स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के ऑनलाइन यू डाइस प्लस पोर्टल पर सिवनी विकासखंड के 586 समस्त शासकीय/अशासकीय/नवोदय/केंद्रीय विद्यालय/मदरसा आदि समस्त स्कूलों द्वारा भरे जाने वाली ऑनलाइन जानकारी हेतु उसके तीन प्रमुख खंड
- स्कूल प्रोफ़ाइल और अन्य विवरण
- शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों का विवरण
- छात्र विवरण के प्रमुख बिंदुओं पर श्रवण साहू, ब्लॉक एमआईएस ने विस्तार पूर्वक चर्चा व समाधान किया व ऑनलाइन समाधान दिया गया।
गजेन्द्र बघेल ने ओलंपियाड रजिस्ट्रेशन व गणवेश राशि अर्धवार्षिक परीक्षा अंको की पोर्टल एंट्री के बारे में एवम वार्षिक परीक्षा की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। मनोज नाग द्वारा पुस्तक की उपलब्धता fln कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई। जनशिक्षक सईद खान ने शौचालय किर्याशील हो बिजली व्यवस्था, हाजिरी एप छात्रवृति, गणवेश खाता सुधार, खाद्यान उठाव हेतु सभी प्रभारियों से जानकारी को अवगत कराया।
आज की उक्त कार्यशाला संयुक्त रूप से कन्या भोमा व बालक भोमा जनशिक्षा केंद्र की आयोजित गई। जिसमे दोनों जनशिक्षा केन्द्र के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।