सिवनी। विकासखंड केवलारी नगर परिषद केवलारी के गरीब, आदिवासी जनजातीय, पिछड़े खेती हर मजदूर किसानों को यूरिया खाद नही मिल रही है। जिससे खासी परेशानी हो रही है।
जिसे संज्ञान लेते हुए प्रशांत मोनू डा बसंत तिवारी समाज सेवी केवलारी पार्षद सदस्य प्रेसिडेंट इन कौसिल, सभापति लोकनिर्माण, उद्यान, विधुत एवम यंत्रकी विभाग, सदस्य जल कार्य सिवरेज स्वच्छता एवम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग नगर परिषद केवलारी ने अपने पिता डाक्टर बसंत तिवारी की तरह पीड़ित मानवता की सेवा हेतु पीड़ित किसानों को समय पर यूरिया मिले हेतु कलेक्टर डाक्टर राहुल हरिदास फटिग को पत्र लिख कर निवेदन किए की केवलारी में लगभग 10 हजार बोरी यूरिया भेजकर किसानों को प्रदान किया जावे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।