धर्म सिवनी

मात्र शिव के नाम लेने से हृदय का संताप नष्ट होता है : ओमशंकर कृष्ण रसिक

सिवनी। नगर के समीपस्थ बोरदई पहाड़ी क्षेत्र स्थित महाकालेश्वर मंदिर में संगीतमयी शिवमहापुराण की कथा का आयोजन हो रहा है। कथा व्यास पूज्य ओमशंकर कृष्ण रसिक ने बताया कि शिव हमारी आत्मा है और माँ पार्वती हमारी बुद्धि है। शिव शब्द ब्रम्ह हैं। जो कल्याण और शाँति का द्योतक है। इनके नाम के जप करने से हृदय मे कितनी भी बेचैनी और पीडा क्यों न हो तत्काल हृदय मे शांति मिलती है।
महाराज ने शिवपुराण की कथा अनुसार नारद जी को जब ग्लानि हुई थी, तब नारदजी का हृदय अशांत हो गया था। तब ब्रम्हा जी ने नारद जी को उपदेश दिया कि जाओ भगवान शिवजी का नाम जपो तब हृदय में शांति मिलेगी। गोस्वामी जी ने भी लिखा है।

जपहि जाऊ शंकर सत् नामा होइहि हृदय तुरत विश्रामा
इस प्रकार कृष्ण रसिक ने शिव के महत्व और उनकी उदारता को अनेको दृष्टाँतो के माध्यम से श्रोता भक्तो को समझाया। और कहा ,कि आपके इष्ट कोई भी हों लेकिन भगवान शिव का पूजन सभी को करना नितांत आवश्यक है। जिस घर में शिव का पूजन नही होती उस घर में सदैव अशांति बनी रहती है। शिव के तीन स्वरूप भी बताएं रूद्र, शंकर, और महादेव लेकिन वस्तुता ये एकही है, जैसे घी, मक्खन, छाछ, मेवा आदि है लेकिन तत्वता दूध ही है।
भगवान शिव की प्राणप्रिय काशी की भी जीवंत महिमा में प्रकाश डाला तथा काशी की महिमा बखान करने वाला हृदयस्पर्शी भजन गाया लागे बनारस नीको जिसे सुनकर श्रोतागण भावविभोर होकर नृत्य करने लगे।
इस प्रकार महाकालेश्वर धाम बोरदयी टेकरी इस समय काशी तुल्य हो गयी है।
प्रात: 8बजे से11बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन अभिषेक वैदिक मंत्रो द्वारा होता है, जिसमें शिवभक्त शिवभक्ति में तल्लीन हो जाते है।
तथा दोप. 2:30 से5:30 बजे तक शिवमहापुराण का संगीतमय वाचन ओमशंकर कृष्ण रसिक जी द्वारा जो कि, गोलोक वासी राष्ट्रीयसंत देवप्रभाकर दद्दाजी जी के कृपापात्र शिष्य हैं। जिनका नाम पूरे विश्व में शिवलिंग पूजन अभिषेक कराने के नाम से प्रथम स्थान के लिए विश्व प्रख्यात रहा है।।
इसप्रकार महाकालेश्वर धाम बोरदयी सिवनी शिवमय होकर हरहर बमबम के जय घोष से गुंजायमान मान हो रही है।
उक्त कार्यक्रम सभी नगर ग्रामवासी बोरदयी एवं क्षेत्रीय जनों केआम योगदान से संचालित है। कार्यक्रम का समापन 1 मार्च को होना है। आयोजक समिति श्रृद्धालुजनो को आमंत्रित करती है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *