छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा तहसील के गांव मरकवाड़ा में श्रीराम कथा के प्रथम दिन बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।
राष्ट्रीय कथा वाचक अतुल महाराज रामायणी श्रीधाम वृंदावन ने रामचरितमानस के बालकांड में वर्णित शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का रोचक वर्णन किया गया।
कथा व्यास अतुल महाराज ने श्रद्धालुओं को इस दिव्य कथा का रसपान कराया। उन्होंने बताया कि यह कथा पार्वती की कठोर तपस्या, भगवान शिव के प्रति उनके अटूट प्रेम, देवताओं के सहयोग और अंततः दिव्य विवाह की गाथा है। शिवजी की विचित्र बारात, गणों के अनोखे स्वरूप और विवाह की रस्मों का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
कथा आयोजन सेवक राम चंद्रवंशी ने बताया कि कथा का समापन 24 जनवरी को होगा। व रविवार 25 जनवरी को हवन पूर्ण आहुति एवं महाप्रसाद भंडारा का वितरण किया जाएगा।

