Breaking
20 Dec 2025, Sat

खतरनाक चाकू के साथ चोर को नागरिकों ने रात में पकड़ा और

https://youtu.be/_Xui7psrWrM?

सिवनी। इन दिनों जिले भर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। वहीं ठंड के समय चोरी की घटनाएं और भी ज्यादा बढ़ जाती है। रविवार की रात पलारीवासियों ने चोरी की नियत से एक घर में घुसे चोर को पकड़ लिया। वही जब आसपास के लोगों एकत्रित हुए और चोर के पास रखे सामानों को उसके पास से बाहर निकलवाए तो चोर के पास धारदार हथियार देखकर पलारीवासी भी दंग रह गए।

चोर के पास से रॉड, चाकू, चाबी आदि समान भी मिला। वही पलारीवासियों ने बताया कि चोर को पलारी चौकी में पदस्थ पलारी चौकी प्रभारी खोब्रागडे के सुपुर्द कर दिया गया है। व इस मामले में पुलिस ने बताया कि पूछताछ जारी है। वही एडिशनल एसपी श्याम मरावी ने कहा कि उक्त मामला संज्ञान में आया है। इसकी पूरी जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *