क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

एजेके थाने से नोटिस मिलते ही झूठे प्रकरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाना

https://youtu.be/F4lgk5fCEXY

सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड स्थित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना सिवनी ( एजेके )थाना से जब गांव अमोली सुनवारा चौकी के लगभग 7 लोगों के नाम नोटिस पहुंचा तो वे ऐसे झूठे मामले में फंसाए जाने को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकजुट होकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित एजेके थाना पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधिकारी को समस्या से रूबरू कराया।

इस मामले में पीड़ित ग्रामवासियों में राजाराम तेकाम, सुरेश यादव, प्रीतम यादव, रमेश डेहरिया, सुमत मरावी सहित लगभग 50 ग्रामवासी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में एक 11 साल की लड़की को बाइक से लकड़ी ले जाते समय मामूली चोट धोखे से लग गई थी। जिसके कारण युवती के पिता ने गांव के कई लोगों का नाम थाने में दर्ज करा दिया है। पीड़ित ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव अमोली सुनवारा निवासी कृष्ण कुमार डेहरिया ने गांव के गोविंद चंद्रवंशी, चरण सिंह यादव, राजकुमार यादव, राजेश यादव, पूरन यादव, रवि यादव, झीनो यादव इन 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। इन सभी को 2 दिसंबर को एजेके थाना में पहुंचने के लिए नोटिस गया था। वही ग्रामवासियों ने बताया कि लगभग 5 दिन पहले एक बाइक में 2 लोग सवार होकर कृषि कार्य के लिए घर से खेत खूंट (लकड़ी) ले जा रहे थे। ले जाते समय सड़क किनारे कृष्ण कुमार डेहरिया की लगभग 11 वर्ष पुत्री खड़ी थी तभी लकड़ी का एक किनारा उसके चेहरे पर लग गया। बाइक से जाते समय बाइक चालक की बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण लड़की को मामूली चोट आई। जिसके चलते उन्होंने गांव के अनेक लोगों का नाम झूठी रिपोर्ट के तहत दर्ज करा दिया है। वही ग्रामवासियों ने इस मामले में आरोप लगाते हुए बताया कि यह सब पुरानी रंजिश के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है।

एक पुराने मामले में गांव से शांतिधाम जाने वाले मार्ग में डेहरिया ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिस पर ग्रामवासियों ने आपत्ति भी उठाए थे। लगभग चार-पांच माह पहले आपत्ति उठाई गई थी। यहां 170 और 135 खसरा नंबर पर कब्जा किया गया। जहां उक्त खसरा नंबर पर फर्जी पट्टा बनवा भी लिया गया है। जिसका मामला भी कोर्ट में चल रहा है। यह सब पुरानी रंजिश के कारण ही हाल ही में मामूली चोट आने पर इसे बढ़ा चढ़ाकर व इस घटना में जो शामिल नहीं है उनका भी नाम दर्ज करा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

पीड़ित ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक व एजेके थाना प्रभारी से मांग की है कि समूचे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *