सिवनी। पलारी स्थित शासकीय आईटीआई केवलारी में 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया । जिसका उद्देश्य लोगों को इस भयावह बीमारी के प्रति जागरूक करना रहा। संस्था में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़,रस्साकशी जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगोली चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं द्वारा एचआईवी एड्स जैसे संक्रमण से बचने का संदेश दिया गया।
इस दिवस में संस्था के प्राचार्य सौरभ गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि 1 दिसंबर 1988 को ही पहली बार इस महामारी को चिन्हित किया गया था तब से संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार का काम संभालते हुए सन् 1997 में विशेष अभियान के तहत संचार रोकथाम और शिक्षा पर कार्य करना शुरू किया इसके बाद से दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाने लगा।
संस्था द्वारा वर्ल्ड ऐड्स डे मनाने का प्रमुख उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।
संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी नवीन पटले ने बताया कि आज के समय में यह बीमारी घातक स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है एचआईवी एक प्रकार का जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है इस रोग में जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता है जिसकी वजह से शरीर सामान बीमारियों से लड़ने में भी असमर्थ होने लगता है।
संस्था द्वारा समाज को जागरूक करने के सराहनीय प्रयास में सभी प्रशिक्षण अधिकारियों का योगदान रहा । संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे, श्रीमती निषाद अंजुम कुरैशी, श्रीमती अर्पिता तिवारी, कु. सपना अमुलकर ने इस बीमारी के घातक स्वास्थ्य हानियों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया।
संस्था के अन्य प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत मेश्राम, अशोक वर्मा, गौरव जामरे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में योगदान दिया गया एवं प्रशिक्षण अधिकारी कु.भारती देशमुख, कु. पूजा राहंगडाले ने खेल प्रतियोगिताओं का नेतृत्व किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।