डाक विभाग संचालित आकर्षक बचत योजनाओं का लाभ लेने की आमजनों से अपील
सिवनी। भारतीय डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही बचत योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने के लिये बालाघाट डाक संभाग द्वारा बालाघाट एवं सिवनी जिले के समस्त डाकघरों में “हर घर बचत खाता” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डाकघरों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के खाते जैसे बचत बैंक खाता (ब्याज दर-4%), आवर्ती खाता (ब्याज दर 5.8%), पीपीएफ खाता (ब्याज दर 7.1%), सुकन्या समृद्धि खाता (ब्याज दर 7.6%), सीनियर सिटीजन खाता (ब्याज दर 7.6%), मासिक आय योजना खाता (ब्याज दर 6.7%), फिक्स्ड डिपॉजिट खाता (ब्याज दर 5.5% से 6.7%) इत्यादि खोले जा रहे है।
इसके साथ ही भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की गयी है। जिसके तहत मात्र 399 रूपये की सालाना किश्त पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इस पॉलिसी में बीमाधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने, स्थायी अथवा आंशिक विकलांगता या लकवा होने पर 10 लाख तक का क्लेम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज के खर्च के लिये 60 हजार तक की राशि और ओपीडी इलाज के लिये 30 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करायी जायेगी। बालाघाट डाक संभाग के अधीक्षक श्री जे. के. कावड़े ने अधिक से अधिक लोगों को अपने निकटतमं डाकघर से संपर्क कर डाकघर की योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।