सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव व्दारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिक्नी श्याम कुमार मरावी, DSP – AJK देवीसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना बंडोल पुलिस के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
दिनाँक 20.11.2022 थाना प्रभारी बंडोल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमुनिया में तालाब के पास 5-6 जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपयो की हार जीत का दाँव लगा रहे है। जो सूचना थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर द्वारा तत्काल टीम का गठन कर टीम मे सउनि राजेन्द्र नागवंशी, आर. राजेश सरवाम, नितेश धुर्वे, विश्राम धुर्वे, दीपेश रघुवंशी, सतीश पाल के साथ घेराबंदी कर जुआ रेङ कार्यवाही की गई।
पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने लगे। पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर मौके से 6 जुआड़ी को रंगे हाथ पकड़ा गया एवं फङ से 3800/- रुपये नगदी, जप्त किया गया। सभी आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रथक से की गई है।
थाना प्रभारी बंडोल द्वारा सभी जुआड़ी को दोबारा जुआँ न खेलने की शपथ दिलाई गई।
गिरफ्तार आरोपी में (1) अमित पिता कृष्णकुमार डेहरिया उम्र 26 साल निवासी जमुनिया थाना बंडोल (2) चरणलाल पिता लेखा कुमरे उम्र 45 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना बंडोल (3) डोलराम पिता रामरतन सनोडिया उम्र 60 साल निवासी जमुनिया थाना बंडोल (4) परसराम पिता मानका प्रजापति उम्र 41 साल निवासी जमुनिया थाना बंडोल, (5) राजेन्द्र पिता परसादी पन्द्रे उम्र 46 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना बंडोल, (6) नीलेश पिता राम कुमार सनोडिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना बंडोल।
सराहनीय कार्य:- उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि राजेन्द्र नागवंशी आर. राजेश सरयाम, नितेश धुर्वे, विश्राम धुर्वे, दीपेश रघुवंशी, सतीश पाल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।