सिवनी। जिला मुख्यालय से सुदुर आदिवासी क्षेत्र बरगी बांध विस्थापित नर्मदांचल घँसौर तहसील की ग्राम पंचायत झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने घँसौर तहसील में पिछले 10 वर्षों से खाली पड़े एस डी एम और तहसीलदार के पद पर स्थाई पदांकन करने हेतु लिखित निवेदन सिवनी के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, कमिश्नर जबलपुर बी चन्द्रशेखर, केंद्रीय स्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, संसद मण्डला फग्गन सिंह कुलस्ते, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल और आयुक्त राजस्व/ प्रमुख सचिव राजस्व मध्यप्रदेश शासन भोपाल को पत्र लिख की शीघ्र एस डी एम ओर तहसीलदार की स्थाई पदांकन घँसौर में किया जाए। क्योकि घँसौर का परिक्षेत्र भौगोलिक बहुत बड़ा है पिछड़ा ओर 77 पंचायत है और दोनों अधिकारी के न होने से जनकल्याणकारी योजनाओं में पलीता लग रहा है।
आमजन बहुत परेशान है। घँसौर में करेप्शन बढ़ रहा है। आय दिन लोकायुक्त के छापे पड़ रहे है और घँसौर में दोनों पदों पर अस्थाई पदांकन की प्रथा समाप्त कर शीघ्र स्थाई पदांकन कर किसानों को ग्रामीणों को न्यायलय दिलाये की मांग समाज सेवी ने की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।