कटनी। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कटनी में परिवहन विभाग के कार्यालय में पदस्थ एक बाबू और दो निजी कर्मचारियों को ट्रैक्टर एजेंसी के अधिकृत एजेंट से कार व ट्रैक्टर के नए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 96000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरटीओ कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने दोपहर में अचानक दबिश दी तो लोगों की भीड़ लग गई।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि कटनी निवासी शैलेंद्र द्विवेदी ट्रैक्टर एजेंसी के अधिकृत एजेंट हैं। शैलेंद्र ने परिवहन कार्यालय में कार व ट्रैक्टर के नए रजिस्ट्रेशन के लिए 46 फाइलें जमा की थी लेकिन उनको पिछले कई दिनों से भटकाया जा रहा था। साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए आरटीओ में यूडीसी-2 के पद पर पदस्थ जितेंद्र सिंह बघेल व एजेंटों सुखेंद्र तिवारी और रावेंद्र सिंह नए रजिस्ट्रेशन के लिए 1 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। शैलेंद्र से 46 फाइलों के बदले 96000 रिश्वत के रूप में देने की बात तय हुई थी।
शैलेंद्र ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कटनी भेजी गई। योजना के तहत 96 हजार रुपए के साथ शैलेंद्र को आरटीओ कार्यालय भेजा। दोपहर शैलेंद्र ने आरटीओ पहुंचकर बाबू जितेंद्र सिंह को रिश्वत की रकम दी और बाहर निकलकर लोकायुक्त टीम को इशारा किया। पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने दबिश दी। और बाबू सहित दोनों कर्मचारियों को रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

