मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

नशामुक्ति अभियान को लेकर निकाली रैली

सिवनी/छपारा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन) द्वारा चयनित नवांकुर स्वैक्षिक संस्था दीपज्योति ग्राम विकास समिति द्वारा आज यंहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमारीखुर्द में नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान के तहत पूरे ग्राम में रैली निकालकर छात्रों ने नशा नही करने का संदेश दिया।

इसके पूर्व विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद अनिल चौरे के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा नशा नही करने की शपथ भी ली। पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के नमन नेमा अपने उदबोधन में नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया, वंही परिषद के समन्यवक ने नशे के वैश्विक कारोबार, अवैध परिवहन, एवं इसके सामाजिक दुष्परिणाम खासतौर पर महिलाओं पर पड़ने वाले पारिवारिक कलह और इससे होने वाली घरेलू हिंसा के बारे में अवगत कराया।

आज इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के सैय्याम, समस्त शिक्षकगण सर्वश्री बी के चौकसे, एम के साहू, प्रीति सराठे, सुरैय्या अख्तर, चंद्रप्रभा साहू, यू एस सिसोदिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के शिवराम सोनी, दुर्गेश सोनी, संस्था दीपज्योति के अध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव घनश्याम भलावी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *