https://youtu.be/4UbYFUKZgS0
सिवनी। जिले में कालभैरव अष्टमी बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। आदेगांव की प्राचीन गढ़ी में विराजमान कालभैरव का जन्मोत्सव मनाने सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालु पहुंचे।
मुख्यालय से मंडला रोड पर 6 किलोमीटर दूर स्थित भुरकलखापा के सिद्ध पीठ भैरव बाबा मंदिर बड़ा घाट भैरव मंदिर में बुधवार को सुबह से विधि विधान से पूजा पाठ कर यहां दोपहर लगभग 2:00 बजे से भंडारा प्रसाद वितरण शुरू किया गया। सुरेश साहू ने बताया कि भंडारा प्रसाद वितरण देर रात तक चलता रहा।
वहीं मुख्यालय में अमर टॉकीज स्थित कालभैरव मंदिर में शनिवार को श्रीकाल भैरव अष्टमी पर अनुष्ठान आयोजित किए गए। मंदिर को आकर्षक लाइटिंग व फूलों से सजाया गया। दोपहर में हवन व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा उप नगरीय क्षेत्र भैरोगंज में हवन पूजन के बाद भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरघाट रोड पर स्थित सेलुआ में विराजमान भगवान रुद्र के पांचवे अवतार श्रीकाल भैरव का विशेष पूजन किया गया।
श्रद्घालुओं ने पूजन अर्चन कर दर्शन लाभ लिया। आदेगांव के अलावा शहर के प्राचीन काल भैरव मंदिर, सोमवारी चौक, मंडला रोड स्थित आमाझिरिया कालभैरव मंदिर में उत्साह के साथ कालभैरव अष्टमी मनाई गई। दिन भर हवन पूजन व भंडारे का क्रम मंदिरों में जारी रहा।
आदेगांव गढ़ी में मंगलवार रात 12 बजे आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की तेज ध्वनि के साथ भगवान कालभैरव जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्रद्घालुओं ने गढ़ी में विराजमान कालभैरव का पूजन कर केक काटा। बुधवार सुबह यहां विराजमान भगवान कालभैरव श्रीगणेश, बटुक भैरव, दूधिया भैरव व अन्य देवी देवताओं का विशेष पूजन किया गया। जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत स्नान के बाद भगवान कालभैरव की महाआरती की गई। इसके बाद दोपहर में भगवान कालभैरव को भोग लगाया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।