Breaking
15 Oct 2025, Wed

सिवनी से रेल यात्रियों के लिए यात्री ट्रेन नहीं चलने पर आज बंद रहा सफल

https://youtu.be/fXpC4Bg8_p8

सिवनी। लंबे समय से लगे मेगाब्लॉक के बाद भी अभी तक सिवनी जिला यात्रियों के लिए बड़ी रेल लाइन संचालन से अछूता है। जबकि सिवनी जिले से लगे सभी जिलों में बड़ी रेल लाइन का संचालन हो रहा है और लोग बसों की तुलना में रेल के कम किराए से सफर कर रहे हैं। सिवनी में लगभग 8 साल होने को आ रहे हैं मेगाब्लॉक के बाद भी बड़ी रेल लाइन के चालू नहीं होने से आज बंद का आह्वान किया गया जो कि पूरी तरह से सफल रहा।

छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर रेल मार्ग पर यात्री व मालगाड़ियों का संचालन आरंभ करने के लिए आवश्यक सीआरएस विगत 11 व 12 मार्च को होने के बाद भी रेलवे बोर्ड यात्री गाड़ियों का संचालन आरंभ नहीं कर रहा है। जबकि आर्थिक आय देने वाली माल गाड़ियां प्रतिदिन चलाई जा रही है।

रेल विकास समिति सिवनी की ओर से कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के उपरांत डीआरएम नागपुर, जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि जल्द ही इस लाईन पर यात्री गाड़ियां आरंभ नहीं की गई तो समिति जनता के समर्थन से विशाल आंदोलन करेंगी।

रेल विकास समिति ने बताया कि तमाम प्रयासों के बाद भी यात्री गाड़ियों का संचालन आरंभ नहीं हो पाया है। आक्रोशित विकास समिति की ओर से आज बुधवार को सिवनी बंद का आह्वान किया गया है। जहां पहले ही सर्व व्यापारी संघ सिवनी इसे समर्थन दे चुका है। वहीं जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी जिले के विकास के लिए आवश्यक यात्री गाड़ी संचालन की मांग को न्यायसंगत बताते हुए अपना समर्थन आयोजित बंद को दिया।

आज कई संगठनों का रहा सहयोग – इसके अलावा सामाजिक कल्याण व विधिक जन सेवा समिति, यादव समाज सिवनी, बैनगंगा सेवा अभियान लखनवाड़ा, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा समिति, सराफ एसोसिएशन, किराना व अनाज व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, खाद बीज विक्रेता यूनियन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, अशासकीय शैक्षणिक संस्था व जेसीबी यूनियन ने भी बंद को अपना समर्थन दिया।
इसके साथ ही सब्जी व्यापारी संघ ने भी दिया समर्थन – सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष दौलतराम सेवलानी ने भी बंद को समर्थन देते हुए कहा कि संगठन इस मांग को समर्थन देता है। इसके अलावा जिला युवा संधि भी बंद को समर्थन दिया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति संगठन ने भी बंद को समर्थन देते हुए अपील की थी कि सभी व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

निकाली रैली – शांति पूर्ण बंद के आह्वान के साथ रेल विकास समिति व व्यापारी और युवाओं की ओर से गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में एकत्र हुए, जहां से सभी जागरूक नागरिक नगर का भ्रमण करते हुए सिवनी स्टेशन पहुँचे। जहां स्टेशन मास्टर को समिति अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे।

विकास का है मुद्दा – समिति ने बताया कि आंदोलन का मुख्य उद्देश्य चौरई, सिवनी, केवलारी व नैनपुर के नागरिकों को सस्ती यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है। यात्री गाड़ी आरंभ होने से न केवल सिवनी बल्कि लखनादौन बरघाट व अन्य विकासखंडों के नागरिकों को भी फायदा होगा। वहीं इसका असर नगर के व्यापार में भी पड़ेगा। जिला के पूर्ण विकास के लिए यात्री गाड़ी का संचालन समय की आवश्यकता है।

शांतिपूर्ण रहा बंद – रेल विकास समिति ने जिले के सभी नागरिकों, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों, राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों सहित युवाओं से शांति पूर्ण बंद को समर्थन देने की अपील की थी। जिसके चलते शांतिपूर्ण तरीके से व्यापारियों ने भी सहयोग करते हुए अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा।

रेल अधिकारियों पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप – समिति ने बताया कि सिवनी बंद को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने विकास समिति के सदस्यों से अनुरोध किया था कि वे कार्यक्रम को स्थगित कर दे, इस दौरान अधिकारियों ने पहले रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से चर्चा की, जिसके बाद समिति के पदाधिकारियों से भी बात कराई गई। लेकिन रेल विभाग के अधिकारियों ने यात्री गाड़ी संचालन की कोई निर्धारित समय बताने से इनकार कर दिया। वार्ता के दौरान स्पष्ट रूप से रेल विभाग के अधिकारियों की ओर से अड़ियल रवैया अपनाया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *