सिवनी। जनहितैषी मुद्दों को शीघ्र अति शीघ्र हल करने के उद्देश्य से शनिवार को जैतपुर कला गांव से पैदल निकले समाजसेवी बसंत बघेल।
• ग्राम जैतपुर कला में हायर सेकेण्डरी (12वीं) तक स्कूल उन्नयन। • ग्राम जैतपुर कला से लखनवाड़ा तक सड़क निर्माण । (6 कि.मी. )
. क्षेत्र में अधूरे नहर निर्माण को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाये।
• ग्राम जैतपुर कला से ग्राम धतुरिया तक सड़क निर्माण। (3 कि. मी. ) • ग्राम हथनापुर से ग्राम सिंघोडी सड़क निर्माण । (3 कि. मी. )
• ग्राम हथनापुर से ग्राम केदारपुर तक सड़क निर्माण। (3 कि. मी. ) • खेती किसानी हेतु दी जाने वाली विद्युत का समय बढ़ाया जाये, एवं झूलते तारों को सुधराया जाये, साथ ही खेती हेतु लगने वाले ट्रांसफार्मर की पुरानी योजना पुनः प्रारंभ की जाए।
युवाओं हेतु भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए। • सिमरिया मंडी प्रांगण में कांक्रीटीकरण को बढ़ाया जाये ताकि किसानों का माल सुरक्षित
• पैच नहर में हुई क्षति को शीघ्र ठीक कर जल्द सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाए ।
कुछ क्षेत्रों में धान खरीदी प्रति हेक्टेयर 25 कुंटल खरीदी जाती है जिसे बढाया जाये।
विषय: शास. हाई स्कूल जैतपुर कला विकासखंड सिवनी जिला सिवनी को उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी करने के विषयक । महोदय,
उपरोक्त विषयानन्तर्गत विनम्र निवेदन है की ग्राम जैतपुर कला सिवनी जिला के विकासखंड सिवनी विधानसभा सिवनी का एक प्रमुख ग्राम है। यहां की जनसंख्या लगभग 2500 है। उल्लेखनीय है कि ग्राम में सत्र 1990-91 से कक्षा 10 वीं तक हाई स्कूल संचालित है। किंतु ग्राम में हायर सेकेण्डरी विद्यालय न होने के कारण जैतपुर कला एवं आसपास के लगभग 8-10 ग्रामों के लगभग 400-500 बच्चों को हायर सेकण्डरी की पढ़ाई हेतु 15-20 कि.मी. सिवनी जाना पड़ता है। कई गरीब परिवारों के बच्चों को खासकर आपकी लाडली भांजियों को बीच में ही मन मारकर अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है।
महोदय ग्राम जैतपुर कला में हायर सेकेण्डरी विद्यालय की मांग विगत 20 वर्षों से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से की जा रही है। किंतु विद्यालय न होने के कारण 20 वर्षों में कई बच्चे 10वी. के बाद पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। अतः मान मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ग्राम जैतपुर कलां विधानसभा सिवनी में हायर सेकेण्डरी विद्यालय स्वीकृत करने की कृपा करें। ताकि आपके लाडले भांजे-भांजियों को विद्यालय के अभाव में पढ़ाई न छोड़ना पड़े।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।