
सिवनी। शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र ने 8 प्रकरण रखे गए। जिसमें 3 में समझौता हुआ। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी ज्योति चौरसिया व काउंसलर छिददी श्रीवास रूठे पति-पत्नी को मिलजुलकर साथ रहने की समझाइश दी। यहां आए एक मामले में पति अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है लेकिन पत्नी रहना नहीं चाहती।
इस मामले में पति ने बताया कि उसकी पत्नी उस पर शक करती है। दोनों को कोतवाली परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी को साथ मिलजुल कर रहने की समझाइश दी। जहां दोनों ने अपनी छोटी बड़ी बातें को बुलाकर साथ रहने की बात करते हुए आपसी समझौता कर राजी खुशी घर लौटे।
वही एक दूसरे प्रकरण में पति को नोटिस भेजा गया था। जहां पति ने घर में बैठकर ही बात किया फिर परिवार परामर्श केंद्र आया और बोला कि अब मैं तुम्हारी सब गलतियां माफ करता हूं और मुझसे जो गलती हुई उसकी मैं माफी चाहता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पत्नी को परेशान नहीं करूंगा वह अच्छे से रखूंगा समझौता करते हुए राजी खुशी घर लौटे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।