सरकारी मेडिकल कालेज में हुआ चयन
सिवनी। बंडोल के छोटे से गाँव कुकलाह की एक बेटी ने न केवल गाँव बल्कि पूरे सिवनी जिले का नाम रौशन किया है। दरअसल नीट परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित होने के बाद सिवनी के बंडोल पोस्ट के कुकलाह की रहने वाली मनु बघेल पिता रामकुमार बघेल ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
मनु के पिता रामकुमार बघेल जो कि वर्तमान में जिला छिंदवाड़ा में पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है। वही मनु बघेल ने कड़ी मेहनत औऱ लगनशीलता के दम पर नीट की परीक्षा में 566 अंक प्राप्त किये है। और मनु की आल इंडिया में 841 रेंक आईं है। और मनु का छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में MBBS पढ़ाई हेतु कॉलेज का आवंटन किया गया है।
इस खबर से न केवल परिवार बल्कि गांव और शहर वासियो ने खुशी का माहौल है। और जान पहचान वाले मनु और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है। वही मनु ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।