सिवनी। UNISEF(यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन इमरजेंसी फंड) इंडिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश की संयुक्त आग़ाज़ इंटर्नशिप 2.0 में सिवनी जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक “जाहिर खां”का इंटर्न के रूप में चयन हुआ। इसके अन्तर्गत बाल संरक्षण की गतिविधि शामिल हैं। जिले में व्याप्त बाल संरक्षण की समस्याओं पर कार्य करना एवं बाल शोषण पर रोकथाम आदि इस इंटर्नशिप के दौरान कार्य किये जायेंगे।
बढ़ती हुई बाल संरक्षण की समस्या को देखते हुए,UNISEF एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस इंटर्नशिप का द्वितीय संस्करण *आग़ाज़ 2.0(2022) का आग़ाज़ किया गया है,जिसके तहत बाल श्रम बाल लैंगिक शोषण, बाल भिक्षा वृद्धि, बाल तस्करी आदि समस्याओं का निवारण किया जा सके।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।