सिवनी। जिले के पड़ोसी जिले मंडला में फुल्की खाने से कई लोग बीमार हुए थे जिसके चलते मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार फुल्की बेचने वालों की सर्चिंग अभियान चलाया गया। 21 व 22 अक्टूबर को फुल्की खाने से बीमार हुए लोगों के बताए अनुसार फुल्की बनाने वालों की सर्चिंग की गई। जिसमें पाया गया कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे हीरालाल की जमीन में लगभग 20 वर्षों से 6-7 परिवार रहते हैं जो मूलतः जालौन उरई उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। यह लोग पूरे जिले में घूमकर फुल्की, आइसक्रीम आदि मौसमी व्यवसाय करते हैं। इनके संबंध में मकान मालिक द्वारा कोई सूचना थाने में नहीं दी गई।
पूछताछ में मकान मालिक के पास इनके कोई पहचान पत्र भी नहीं मिले। राधा-कृष्ण वार्ड में फुल्की बेचने वाले युवक यूनुस मंसूरी पिता जाकिर (20) निवासी जालौन को पकड़ा गया। युनूस ने स्वीकार किया कि जो बीमार हुए हैं उन्हें फुलकी उसी ने खिलाई थी। वही खाने वालों ने भी यूनुस की पहचान कर ली है। जिले में जितने परिवार बेचने वाले हैं उन्हें बुलाया जा रहा है। इसी प्रकार चिरईडोंगरी में फुलकी बेचने वाला युसूफ जाकिर हुसैन निवासी मसूरबाद कर्मन रोड थाना उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश से भी पूछताछ की जा रही है। यूसुफ ने बताया कि खटाई के लिए साइट्रिक एसिड डाला गया है। लोग संभवतः उसी से बीमार हुए हैं। साइट्रिक एसिड में एक्सपायरी डेट का उल्लेख नहीं होने के कारण उक्त दुकान को सील करने की भी कार्यवाही की गई। जिसमें फुलकी वालों को साइट्रिक एसिड भेजा है। मकान मालिक व फुलकी वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। समस्त फुल्की बनाने वालों की सैंपल कार्यवाही की गई व विभाग द्वारा कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई। यह कार्रवाई राजस्व फूड एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
जिला मुख्यालय के राधाकृष्णन वार्ड एवं सरदार पटेल वार्ड और नारायणगंज ब्लॉक के चिरईडोंगरी क्षेत्र के मंगलगंज, कोंड्रा, सहजनी, लालपुर, भावल सहित अन्य गांवों में फेरी लगाकर फुल्की बेचने वाले दो भाइयों से फुल्की खाने के बाद 57 बच्चे एवं 2 गर्भवती महिलाओं सहित करीब 115 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जो जिला अस्पताल एवं नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे है। इसमें 1 बच्चा गंभीर अवस्था में है जिसे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।