खेल देश सिवनी

छोटी दिवाली पर भारत ने पाकिस्तान को पीटकर किया बड़ा धमाका, पटाखों की गूंज में सिवनी

सिवनी। हाथ में भारत का तिरंगा लेकर निकले क्रिकेट प्रेमी
सिवनी। हाथ में भारत का तिरंगा लेकर निकले क्रिकेट प्रेमी

भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में मेलबर्न में भिड़ी। विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। कोहली ने अलावा हार्दिक पंड्या ने 40 रनों का पारी खेली। पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट भी लिए। सिवनी में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत पर दीपावली से 1 दिन पहले जमकर पटाखे फोड़ दीपावली मनाई। साथ ही युवकों ने नगर के मुख्य मार्गों पर बाइक रैली निकाली। युवा अपने हाथ में भारत का तिरंगा लेकर भारत की जय जयकार के नारे लगाते निकले।

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.

पाकिस्तान के लिये इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाये और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे. स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आये लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले. शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन वह सहज नहीं दिखे. इससे 364 दिन पहले बाबर और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी।

पटाखा फोड़ने पर दीपावली के दिनों पर बुधवारी, नेहरू रोड में वाहन चालकों ने अपने वाहन रोके।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *