https://youtu.be/seVxC4B7FD4
https://youtu.be/YuuWzdqxLuQ
सिवनी। रेलवे स्टेशन के रेक पॉइंट में इन दोनों मालगाड़ी की आवाजाही सतत रूप से शुरु हो गई है। मालगाड़ी में जिले की धान सहित अन्य सामग्रियां एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाई जा रही है।
ट्रकों के माध्यम से रेक पॉइंट में धान के धान से भरे बोरो को उतारा जाता है तथा यहां मालगाड़ी के बैगन डिब्बों में बोरों को भरने का कार्य सतत रूप से जारी है। एक और जहां धान भराव के दौरान बड़ी मात्रा में खराब व कमजोर वारदाने के फट जाने से धान रैक पॉइंट में ही बिखर रही है वही इस कार्य में लगे मजदूरों को मजदूरी समय पर नहीं मिलने की शिकायत मजदूरों ने की है।
इस मामले में महिला मजदूरों ने भी बताया कि वे लगभग 21 दिन से यहां कार्य कर रहे हैं और उन्हें अभी मजदूरी नहीं मिली है, जबकि इस मामले में बालाजी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर बलराज सूर्यवंशी ने बताया कि तीन-तीन रेक कार्य पूर्ण होने के बाद मजदूरों को उनका भुगतान कर दिया जाता है। वर्तमान में यहां 150 मजदूरों कार्यरत हैं। रैक पॉइंट में महिला और पुरुष मजदूर वारदानो को ट्रकों से उतारकर मालगाड़ी के डिब्बों में रखते हैं। इसके साथ ही महिला मजदूरों को 400 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया किए जाने की बात ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने बताई वहीं पुरुष मजदूरों को 3 प्रति बोरी के हिसाब से भुगतान किया जाता है।
वही रैक पॉइंट रेलवे के रेट पॉइंट में कार्य करने वाली महिला मजदूर अलका यादव कबीर वार्ड निवासी, सरोज बाई, मुन्ना लाल आदि ने बताया कि मजदूरों ने अपनी मांग में बताया कि उन्हें इस कार्य के लिए स्थायित्व प्रदान किया जाए। स्थाई रूप से मजदूरी कार्य में रखे जाने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं उन्होंने एक ड्रेस यूनिफार्म प्रदान करने की मांग के साथ ही जोखिम भरे इस कार्य के लिए उनका बीमा किए जाने की भी मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।