क्राइम शिक्षा सिवनी

ताबड़तोड़ कार्यवाही : कहीं समय से पहले स्कूल में लगा ताला, कहीं छात्रावास में दिखी लापरवाही तो कहीं,,,

विज्ञापन

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने किया विभागीय स्कूलों एवं छात्रावासों का निरीक्षण

अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को नोटिस जारी

सिवनी। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा शुक्रवार को शा.उ.मा.शा.बादलपार/ हाई स्कूल घाटकोहका/ बालक छात्रावास बादलपार/बालक छात्रावास घाटकोहका/कन्या आश्रम बरेलीपार/सुकतरा/बालक छात्रावास सुकतरा का निरीक्षण किया गया।
शा.उ.मा.शा. बादलपार संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें शाम 4:15 पर संस्था पूर्णतः बंद होना पाया गया। संस्था में साफ-सफाई का अभाव होना पाया गया है। प्राचार्य जे.पी.तिवारी एवं समस्त स्टाफ को संस्था बंद होना पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।

बालक छात्रावास बादलपार संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें अधीक्षिका का मुख्यालय में निवास नहीं किया जाना, छात्रों की उपस्थिति न्यून होना, छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्याधिक कम होना पाये जाने पर संस्था की अधीक्षिका श्रीमती गायत्री डेहरिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।

शा.हाई स्कूल घाटकोहका संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें संस्था में प्रभारी प्राचार्य संस्था में अनुपस्थित पाये गये निरीक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ है कि प्रभारी प्राचार्य श्री चित्तोड़ सिंह कुशराम संस्था में अत्याधिक अनियमितरूप से उपस्थित रहते है। छात्रों का शैक्षणिक स्तर कम, साफ-सफाई का अभाव, रख-रखाव अव्यावस्थित होना, संस्था का बाहारी परिवेश साफ-सुथरा नहीं होना, डेली डायरी का संधारण विधिवत नहीं किया जाना पाया गया है। श्री चित्तोड़ सिंह कुशराम प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जाबव मांगा गया है।

बालक छात्रावास घाटकोहका संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें अधीक्षक का मुख्यालय में निवास नहीं किया जाना, छात्रों की उपस्थिति न्यून होना, छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्याधिक कम, छात्रों के शयन कक्ष में अव्यवस्था होना पाये जाने पर संस्था के अधीक्षक श्री जगत धुर्वे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाब मांगा गया है।

कन्या आश्रम बरेलीपार संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें अधीक्षिका का मुख्यालय में निवास नहीं किया जाना, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित होना, छात्रों की उपस्थिति न्यून होना, छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्याधिक कम, चार शिक्षक होने के पश्चात अतिथि शिक्षक को रखा जाना, आश्रम में अव्यवस्था होना पाये जाने पर संस्था की अधीक्षिका श्रीमती कवीता बरकड़े को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।

कन्या आश्रम सुकतरा संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें अधीक्षिका का मुख्यालय में निवास नहीं किया जाना, छात्रों की उपस्थिति न्यून होना, छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्याधिक कम, आश्रम में मैस संचालन में अव्यवस्था होना पाये जाने पर संस्था की अधीक्षिका श्रीमती मनीष उइके को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।

बालक छात्रावास सुकतरा संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें छात्रों की उपस्थिति न्यून होना, छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्याधिक कमहोना छात्रावास में गैस संचालन में अव्यवस्था होना पाये जाने पर संस्था की अधीक्षिका श्रीमती रित्रु डोंगरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *