सिवनी। राज्य विज्ञान शिक्षा स्थान जबलपुर द्धारा सतत् विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनोतिया एवं सम्भावना विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के आदतानुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय सिवनी मे विकासखडं स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें दो विद्यालय ने सहभागिता की इस सेमिनार के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य प्रेमनारायण वारेश्वा तथा निर्णायक के रूप मे सन्तोष चौबे श्रीमति अंजना राय श्रीमती विजय लक्ष्मी बिसेन तथा गणनक के रूप में कार्य किया प्रतियोगिता मे छह मिनट में अपनी प्रस्तुति देना था तथा इसके बाद निर्णायक एवं अन्य द्वारा प़श्न पूछे जाने थे।
इस प्रतियोगिता मे प़थम स्थान कुमारी कृपा बघेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय सिवनी तथा वितीय स्थान कुमारी सिया मेहरा मार्डन विद्यालय सिवनी ने प्राप्त किया। ये प्रतिभागी दिनांक 27/10/22 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे विकासखडं का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता का जोन स्तर आनलाइन28/10/22 को सम्पन्न होगा।
प़तियोगिता का आयोजन विजय शुक्ला शिक्षक नेताजी सुभाष चंद्र बोस विधालय सिवनी के सहयोग एवं जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल के मार्ग दर्शन मे किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती एन राहगडाले, आर के डेहरिया एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।